जाने कब तक दहेजो के शोले
घर खुशी के जलाते रहेंगे
जश्न से मांग भरते रहे जो
जिस्म के संग मिटाते रहेंगे
खिलने देंगे न मासूम कलियाँ
जर के आशिक जमी के दरिंदे
मुश्किलों तुमसे मै पूंछता हूँ
कब तलक मुस्कुराते रहेंगे
जश्न से मांग भरते रहे जो
जिस्म के संग मिटाते रहेंगे
घर खुशी के जलाते रहेंगे
जश्न से मांग भरते रहे जो
जिस्म के संग मिटाते रहेंगे
खिलने देंगे न मासूम कलियाँ
जर के आशिक जमी के दरिंदे
मुश्किलों तुमसे मै पूंछता हूँ
कब तलक मुस्कुराते रहेंगे
जश्न से मांग भरते रहे जो
जिस्म के संग मिटाते रहेंगे
No comments:
Post a Comment